गाजियाबाद, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना नंदग्राम क्षेत्र के मोरटा इलाके में निर्माणाधीन एक गोदाम का लेंटर शनिवार दोपहर को गिर गया। इसमें दबने से ठेकेदार समेत चार लोग जख्मी हो गए और एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
नंद ग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चौकी मोरटा क्षेत्र में मोहम्मद आरिफ सैफी निवासी भाटिया मोड गाजियाबाद के गोदाम की छत डालने के दौरान लेंटर गिर गया। इसमें हनीफ ठेकेदार निवासी केला भट्टा और 04 अन्य मजदूर दब गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों को निकाल लिया गया। उनको कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक मजदूर इस्लाम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि अन्य चार का इलाज चल रहा है।