अनूपपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) की तर्ज पर 13 स्कूलों में कक्षा 9वी के विद्यार्थियों का एवं 10 स्कूलों में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों कालर्निग आउटकम मूल्यांकन होगा। शिक्षाविभाग द्वारा इस तरह का मूल्यांकन हाई और हायर सेकेण्डरी की कक्षाओं में पहली बार कराया जा रहा है। जिसका उद्देश्या शैक्षिक गुणवत्ता का विकास जानना और उपलब्धि स्तर को हासिल करना है। विद्यार्थियों के समग्र मूल्यांकन के साथ शिक्षकों का भी गुणवत्ता स्तर इसके माध्यम से जाना जाएगा। जिसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। 18 अप्रैल को जिले के 13 विद्यालयों में कक्षा 9वीं के 1230 छात्र एवं 10 विद्यालयों में कक्षा 11वीं के 1137 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो ने बताया गया कि कलेक्टर सोनिया मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षल पंचोली से अनुमोदन पश्चात परीक्षा के संबंध में मंगलवार को चायनित विद्यालय के प्राचार्यों को मास्टर टेनर सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर देवेश सिंह बघेल एंव प्राचार्य शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतमा संदीप सक्सेना ने प्रशिक्षण दिया।
दोनों कक्षाओं में बीएबी-एसईएल विषय कॉमन
कक्षा नवमी औ रग्यारहवी में वैल्यू एंड बिहेवियर (बीएबी) और सोशल इंटरनल लर्निग (एसईल) को कॉमन विषय के रूप में रखा गया है। शिक्षा विभाग से दोनो विषय में कक्षा अनुरूप ही प्रश्ने आएगें। जिसका उद्देश्या किताबी ज्ञान के साथ-साथ समाजिक शिक्षा भी है। जिसमें प्रश्नोंर के माध्यम से यह जाना जाएगा कि विद्यार्थी अपने आसपास के माहौल से किस तरह का शिक्षा ग्रहण कर रहे है। साथ ही शिक्षा ग्रहण करने के बाद समाज में उनके दायित्व कौन-कौन से होगे, इसे भी जानने का प्रयास करना है। परीक्षा में लधुउत्तरीय और बहुविकल्पीय प्रश्नोंा का उत्तर देकर विद्यार्थी यह बताएंगे कि अभी तक उन्होंने कितना सीखा है। मूल्यांकन का कार्य राज्य स्तर से होगा।
तीन घंटे का मिलेगा समय
प्रष्न पत्र हल करने के लिए विद्यार्थियों को तीन घंटेका समय निर्धारित है। कक्षा नवमी में हिन्दी, गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय को शामिल किया गया है। जबकि कक्षा ग्यारहवी में गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, अर्थषास्त्र और हिन्दी को शामिल है। कक्षी 9वी में शासकीय हाईस्कूल खोडरीनं. 02 कुहका, शासकीय हायर सेकेण्डरी भाद, मलगा, अमलाई, उत्कृष्ट जैतहरी, उत्कृष्ट अनूपपुर, कन्या जैतहरी, फुनगा, उत्कृष्ट कोतमा, कन्या बिजुरी, निगवानी, बिलासपुर एवं करपाको शामिल किया गया है। तथा कक्षा ग्यारहवीमें शासकीय हायर सेकेण्डरी जमुना कॉलरी, अमलाई, उत्कृष्ट जैतहरी, उत्कृष्ट अनूपपुर, मॉडल कोतमा, मॉडल जैतहरी, उत्कृष्ट कोतमा, कन्या कोतमा, मॉडल कोतमा एवं लखौरा हैं।