– जौरासी मंदिर में स्वयं स्वच्छता का कार्य कर दिया स्वच्छता का संदेश, आमजनों की समस्याओं से हुए रूबरू
ग्वालियर, 05 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश की खुशहाली एवं आमजनों की समस्याओं के समाधान के पुनीत उद्देश्य को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर चार दिवसीय पदयात्रा पर हैं। पदयात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रात: जौरासी हनुमान मंदिर पर पूर्जा-अर्चना की। इस मौके पर मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मोहन सिंह राठौर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल सहयोगी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने जौरासी हनुमान मंदिर पर अपने साथियों के साथ सुंदरकाण्ड का पाठ किया। इसके साथ ही सभी की खुशहाली के लिये कामना भी की। उन्होंने जौरासी मंदिर परिसर में स्वयं स्वच्छता का कार्य कर लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि वे स्वयं भी स्वच्छता रखें और लोगों को स्वच्छता के लिये प्रेरित करें।
तोमर ने यह भी कहा कि हमें न स्वयं अपने घर की बल्कि अपने मोहल्ले और शहर की स्वच्छता में भी अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। स्वच्छता का कार्य किसी संस्था या व्यक्ति का नहीं, हम सबका है। स्वच्छता से ही अनेक प्रकार की बीमारियों से हमें निजात मिलती है।
मंत्री तोमर ने पूजा-अर्चना के उपरांत मंदिर के समीप स्थित गार्डन में लोगों की समस्यायें सुनीं और उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समस्याओं के निराकरण के लिये उन्होंने यात्रा में चल रहे विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर समस्या को पंजीबद्ध किया जाए और उसका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर नहीं हो सकता है, उनमें समय-सीमा निर्धारित कर समस्या का निराकरण किया जाए।
मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने जौरासी मंदिर के समीप आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कहा कि ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा आम जनों की समस्याओं के निराकरण और प्रदेश की खुशहाली के लिये जो पदयात्रा की जा रही है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आम जनों को शासन की योजनाओं का समय पर लाभ मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनप्रतिनिधियों का भी कर्तव्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को समय पर दिलवाएँ। इसी पुनीत उद्देश्य से चार दिवसीय पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा से आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा।
उल्लेखनीय है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की मंशा के अनुरूप समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य और प्रदेश की खुशहाली के लिये ऊर्जा मंत्री द्वारा चार दिवसीय पदयात्रा प्रारंभ की गई है। यह यात्रा 4 अप्रैल को कोटेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर 7 अप्रैल को माँ पीताम्बरा पीठ दतिया पर समाप्त होगी।
पदयात्रा के दौरान आम जनों की समस्याओं के निराकरण हेतु ऊर्जा मंत्री तोमर शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण भी करा रहे हैं। इसके साथ ही आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य भी कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री की इस पुनीत यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर नागरिक उनका स्वागत भी कर रहे हैं।
तोमर ने जमीन पर बैठकर सुनी आम जनों की समस्या
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पदयात्रा के दोरान जौरासी गाँव पहुँचे और लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिये उनके साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्यायें सुनीं। ग्रामीणों द्वारा विद्युत से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिये उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्युत से संबंधित जो भी समस्यायें मिली हैं उनका निराकरण अधिकतम पाँच दिन में किया जाए। समस्याओं के निराकरण की जानकारी संबंधित व्यक्ति को भी दी जाए।
तोमर ने यह भी निर्देशित किया है कि गर्मी के मौसम में लोगों को विद्युत की आपूर्ति में परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही किसी भी कारण से अगर विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध होती है तो उसे शीघ्र ठीक करने का कार्य भी विद्युत विभाग का अमला करे।