दमोहः किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला

Share

दमोह, 04 अप्रैल (हि.स.)। गर्मी के तीखे होते तेवरों के साथ प्रदेश में आगजनी की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात दमोह में किराना दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल का गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, शहर के विजय नगर कालोनी स्थित साहू किराना स्टोर में रविवार देर रात कुछ लोगों ने धुआं उठते देखा और फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था और पूरी दुकान धू-धू कर जल रही थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तक तक दुकान में रखा सामान पूरी तरह जल चुका था। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आशंका है कि शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगी होगी।