देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर आई नन्ही परी, शादी के 11 साल बाद खुशियों ने दी दस्तक

Share

टेलीविजन जगत के मशहूर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर शादी के ग्यारह साल बाद एक प्यारी सी बेटी को जन्म लिया है। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस खुशखबरी को फैंस के साथ किया है। इस वीडियो में गुरमीत के हाथ में देबीना का हाथ है और जब देबीना अपना हाथ खोलती हैं तो बेटी का छोटा हाथ दिखता है। ये वीडियो बहुत प्यारा है। वीडियो को शेयर करते हुए गुरमीत ने लिखा, ‘ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं… 3-4-2022, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’

गुरमीत के इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलिब्रिटी प्रतिक्रिया देते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2008 में टीवी सीरियल रामायण में गुरमीत चौधरी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का किरदार निभाया था जबकि सीता के रूप में देबीना बनर्जी थीं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई। इसी सीरियल के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और 5 फरवरी 2011 को गुरमीत और देबीना शादी के बंधन में बंध गए। वहीं अब शादी के ग्यारह साल बाद बेटी के आने से गुरमीत और देबिना दोनों बहुत खुश और उत्साहित हैं।