राजगढ़ः अवैध गांजे के साथ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

Share

राजगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर मातामंड मौहल्ले से घेराबंदी कर एक किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

थानाप्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने रविवार को बताया कि बीती रात सूचना मिली कि एक व्यक्ति नरसिंहगढ़ से गांजा लेकर बस से ब्यावरा जा रहा है, जो मातामंड मौहल्ला स्थित घर जाएगा, पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर कालूभाई पठान (40) साल निवासी मातामंड मौहल्ला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 16 हजार रुपये है। पूछताछ पर आरोपित ने सुगन बाई कुशवाह निवासी नरसिंहगढ़ और फूलसिंह दांगी निवासी बापचा से खरीदकर लाना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।