जया प्रदा पहुंची जबलपुर, त्रिपुर सुंदरी मंदिर में किए माता के दर्शन

Share

जबलपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेता जया प्रदा शुक्रवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन जबलपुर पहुंची और यहां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में माता के दर्शन किये। उन्होंने मंदिर में मत्था टेक कर माता का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर जया प्रदा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि माता का बुलावा ही था, जो आज मैं यहां आई हूं। जबलपुर आकर बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि माता त्रिपुर सुंदरी से प्रार्थना की है कि पूरे देशवासी प्रसन्न रहें। कोविड का अब कोई साया न रहे।