फिरोजाबादः सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

Share

फिरोजाबाद, 01 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के बुडरई निवासी गेंदालाल (58) पुत्र कल्लू एक स्कूल में गेटमैन था। वह शुक्रवार का गांव नौशहरा के समीप पैदल जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। हादसा देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।

दूसरी घटना में सिरसागंज के अरांव निवासी अमन (22) पुत्र जितेन्द्र कुमार गुरूवार को अपने बच्चों को स्कूल लेने गये थे तभी गांव भारौल के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है।

तीसरी घटना में थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी ओमकार सिंह पुत्र मुलायम सिंह 17 मार्च को टूण्डला थाना क्षेत्र के राजा का ताल के समीप सड़क हादसे में घायल हो गये थे। घायल का आगरा में उपचार चल रहा था। आगरा में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।