खाद्य सुरक्षा की छह टीमों ने अवैध मीट दुकानों पर मारा छापा, कई बन्द कराई

Share

गाजियाबाद, 02 अप्रैल (हि.स.)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, पुलिस की छह टीमों ने शुक्रवार को अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमे कई दुकानदारों की नोटिस जारी किए गए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर सिंह एवं आशीष गंगवार ने गुलमोहर मीट शॉप, सेक्टर-11 सम्राट चौक, विजय नगर गाजियाबाद, ए-वन मीट शॉप, खोडा, गाजियाबाद, शौकीन चिकन सेन्टर, खोडा कालोनी गाजियाबाद आदि का निरीक्षण किया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह एवं राकेश कुमार यादव ने पोपी मीट शॉप, सन्पुरा मादीनगर गाजियाबाद, फरमान मटन चिकन, मुरादनगर, गाजियाबाद कटारिया मीट शॉप, मोदीनगर, गाजियाबाद, सुल्तान अली मीट शॉप, मोदीनगर गाजियाबाद आदि का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं धर्मेन्द्र सिंह ने कटारिया मीट शॉप, सेक्टर-11, सम्राट चौक, विजय नगर गाजियाबाद, हनीफ मीट शॉप, सेक्टर-11, सम्राट चौक, विजय नगर गाजियाबाद, अमीर मीट शॉप, सेक्टर-09, सम्राट चौक, विजय नगर गाजियाबाद, शौकीन मीट शॉप, सेक्टर-11, सम्राट चौक, विजय नगर गाजियाबाद आदि का निरीक्षण किया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुबोध कुमार एवं दिनेश कुमार भारती ने प्रदीप मीट शॉप, हम तुम मार्केट, मोरटा गाजियाबाद, संदीप मीट शॉप, नगर निगम दुहाई गाजियाबाद, फिरोज खान मीट शॉप, निकट पाँच नं० भट्टा गुलधर गाजियाबाद आदि का निरीक्षण किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीता सिंह एवं जितेन्द्र कुमार कुशवाहा ने मुरादबादी चिकन कॉर्नर, पुराना बस अड्डा गाजियाबाद, पाकिजा किचन शॉप, पुराना बस अड्डा गाजियाबाद, किचन फिश एण्ड मटन, पुराना बस अड्डा गाजियाबाद, इलयास होटल, भाटिया मोड गाजियाबाद आदि का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी निधि रानी, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया एवं आशीष गौड ने फिरोज चिकन मटन शॉप, राजनगर गाजियाबाद, शौकीन मीट शॉप, राजनगर गाजियाबाद एवं दिल्ली चिकन दरबार, अहेटा हाजीपुर लानी गाजियाबाद, अनमोल चिकन दरबार, अहेटा हाजीपुर लानी गाजियाबाद, लन्दन ढाबा, मौलाना आजादपुर, लोनी रोड गाजियाबाद एवं नौशाद मीट शॉप, लोनी गाजियाबाद आदि का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सेनेट्री एण्ड हाईजैनिक कन्डीशन एवं अन्य मानकोो का अनुपालन न करने वाले सभी मीट की दुकानों को सुधारात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस दिये गये व अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बन्द कराकर सक्षम न्यायालय में वाद दायर की प्रक्रिया की जायेगी। बिना वैध खाद्य पंजीकरण/लाइसेन्स प्राप्त किये खाद्य प्रतिष्ठान का संचालन न करने के कडे निर्देश भी दिये गये।

सहायक आयुक्त (खाद्य)- II जनपद गजियाबाद विनीत कुमार ने बताया कि आगामी नवरात्री पर्व के दौरान बिना मानकों के मीट विक्रय करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी तथा अवैध संचालन पाये जाने सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में वाद दर्ज कराया जायेगा।

नौ दिन के बंद रहेगी मीट दुकानें – मेयर

मेयर आशा शर्मा ने शुक्रवार को नौ दिन के लिए मीट, मछली व मांस की दुकान बंद कराने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। इसके लिए बकायदा मेयर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमे शहर में 9 दिन के लिए सभी मांस की दुकानों को बन्द करने को कहा है।