पदक व प्रशस्ति पत्र पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे

Share

प्रतापगढ़, 01 अप्रैल (हि.स.)। वार्षिक परीक्षा में पदक व प्रशस्ति पत्र पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे दिखे। लालगंज के शास्त्रीजीपुरम् अझारा वार्ड स्थित पं. रामकर्ण मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज मे शुक्रवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वार्षिक परीक्षाफल वितरण में बतौर मुख्यअतिथि चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने सफल मेधावियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मेडल पाकर प्ले ग्रुप तथा कक्षा नौ तक के मेधावियों के चेहरे पर सुनहली मुस्कान देखी गयी। मुख्य अतिथि ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होनें कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। ऐसे में मेधावियों को बेहतर व्यक्तित्व के निर्माण के प्रति केन्द्रित शिक्षा दी जानी चाहिये। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रबन्धक सर्वेश मिश्र ने किया। संचालन गिरीश चंद्र मिश्र ने किया। इस मौके पर छोटे लाल सरेाज, मुन्ना शुक्ला, सौरभ शास्त्री, प्रभाकर मिश्र, धर्मेन्द्र यादव, धीरज यादव, लक्ष्मण यादव, आरती पाण्डेय, प्राची सिंह व ऋचा त्रिपाठी आदि रहे।