बर्थडे स्पेशल 2 अप्रैल: (रेमो डिसूजा ) बैकग्राउंड डांसर से कोरियॉग्राफर-निर्देशक बनने तक का सफर

Share

रेमो डिसूजा डांसिंग की दुनिया का एक जाना-माना और मशहूर नाम हैं। लेकिन यह नाम सिर्फ डांस के मंच तक ही सिमित नहीं रहा। रेमो डिसूजा को आज बॉलीवुड के मशहूर कोरियॉग्रफर और निर्देशक के रूप में भी जाना-जाता है।

रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 को बेंगलुरू में हुआ था।उनका असली नाम रेमो गोपी है, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर रेमो गोपी से रेमो डिसूजा कर लिया। रेमो के पिता नेवी में अफसर थे। अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही रेमो ने तय कर लिया था कि वह डांसर बनेगे और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए रेमो ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और मुंबई आ गए। सपनों की नगरी मुंबई में अपने सपने को पूरा करना इतना आसान नहीं था। मुंबई आकर रेमो को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। कई रात उन्होंने सड़कों पर गुजारी और कई दिन उन्हें भूखे भी रहना पड़ा, लेकिन रेमो ने अपने सपने को पूरा करने की ठान ली थी और वह हार मानने वालों में से नहीं थे।

साल 1995 में आई आमिर खान और उर्मिला मांतोडकर की फिल्म ‘रंगीला’ में रेमो को बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद रेमो शाहरुख़ खान की फिल्म परदेस में भी बैकग्राउंड डांसर के रूप में ही नजर आये और अपने शानदार डांस से सभी का ध्यान खींचा। इसके बाद रेमो ने सोनू निगम का एल्बम ‘दीवाना’ कोरियोग्राफ किया, जो सुपरहिट साबित हुआ। फिल्म ‘कांटे’ के आइटम नंबर ‘इश्क समंदर’ ने चार चांद लगा दिए। रेमो को कोरियोग्राफ के लिए कई ऑफर्स आने लगे। धीरे -धीरे रेमो कामयाबी कि सीधी चढ़ते गए, लेकिन आश्चर्य कि बात है कि दिंवगत माइकल जैक्सन को अपना डांसिंग गुरू मानने वाले रेमो ने कभी भी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली।

रेमो कोरियोग्राफी के साथ ही साथ निर्देशन में भी कदम रख चुके हैं। रेमो की पहली फिल्म फालतू थी जो 2011 में रिलीज हुई थी। इसके बाद रेमो ने एबीसीडी, द फ्लाइंग जट्ट और रेस 3 ,स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्में प्रोड्यूस भी की है। रेमो जल्द ही फिल्म एबीसीडी 3 लेकर आने वाले हैं और इसकी तैयारियां भी उन्होंने शुरू कर दी है। रेमो छोटे पर्दे पर भी काफी एक्टिव हैं। डांस इण्डिया डांस के सीजन 1 और 2 , डांस के सुपरस्टार्स, झलक दिखला जा 6 , डांस प्लस आदि रियलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आ चुके रेमो इन दिनों डीआईडी लिटिल मास्टर सीजन फाइव में ग्रैंड मास्टर के रूप में नजर आ रहे हैं।

रेमो डिसूजा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड लिजेल से तीन बार शादी की है। रेमो की पत्नी लिजेल एक एंग्लो इंडियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। पेशे से वह एक कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं, जिन्होंने कई टेलीविज़न शो के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए हैं। रेमो और लिजेल के दो बेटे हैं, ध्रुव और गेब्रियल हैं। रेमो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और उनके फैन फोलोइंग की लिस्ट काफी लम्बी है।