प्राइज मनी हाकी प्रतियोगिता : नावेल टाटा ओडिशा ने उत्तराखंड के खिलाफ की गोल की बौछार

Share

-आल इंडिया केडी सिंह बाबू प्राइज मनी हाकी प्रतियोगिता में खेले गये तीन मैच

– गुरु हाकी एकेडमी हरियाणा ने बिहार को सात-शून्य से हराया

– फ्लीकर्स ब्रदर्स हरियाणा ने हाकी यूनिट तमिलनाड़ को दी मात

लखनऊ, 31 मार्च (हि.स.)। आल इंडिया केडी सिंह बाबू प्राइज मनी हाकी (अंडर-14) प्रतियोगिता में शुक्रवार को तीन मैच खेले गये। पहले मैच में गुरु हाकी एकेडमी हरियाणा ने हाकी बिहार को सात-शून्य से मात दी। वहीं फ्लीकर ब्रदर्स हरियाणा ने हाकी यूनिट आफ तमिलनाडु को 14-0 से हरा दिया, जबकि नावेल टाटा एकेडमी ओडिशा ने उत्तराखंड को 31-0 से पराजित किया।

पहले मैच में गुरु हाकी एकेडमी हरियाणा की टीम ने छठे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। इसके बाद कभी भी हाकी बिहार की टीम को कभी भी हावी नहीं होने दिया। गुरु हाकी एकेडमी हरियाणा की टीम ने पुन: सातवें मिनट में, 26वें मिनट, 35वें, 43वें, 54वें, 58वें मिनट में गोल दागकर सात-एक से मैच को जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में फ्लीकर ब्रदर्स हरियाणा ने पहले मिनट में गोल दाग कर हाकी यूनिट आफ तमिलनाडु पर बढ़त बना ली। इसके बाद लगातार छठें मिनट, 10वें मिनट, 11वें मिनट, 16वें, 19वें मिनट, 20वें, 22वें, 23वें, 24वें, 25वें मिनट, 37वें, 48वें, 50वें मिनट में गोल दागकर 14-0 से मैच जीत लिया।

उत्तराखंड के खिलाफ नावेल टाटा एकेडमी ओडिशा ने तीसरे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। इसके बाद लगातार गोल दागने का सिलसिला जो शुरू हुआ, वह अंत तक जारी रहा। एकतरफ मैच में उत्तराखंड को एक बार भी ओडिशा की टीम ने मौका नहीं दिया और 31-शून्य से मैच को जीत लिया।