मप्र : मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में लगाए गुलमोहर और करंज के पौधे

Share

– मंत्री सिलावट तथा विधायक शिशुपाल यादव भी हुए सम्मिलित

– ग्राम प्रभात संस्था के प्रतिनिधियों ने भी किया पौध-रोपण

भोपाल, 31 मार्च (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक पृथ्वीपुर शिशुपाल यादव तथा ग्राम प्रभात संस्था के प्रतिनिधियों के साथ गुलमोहर और करंज का पौधा लगाया।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि “भोपाल के स्मार्ट पार्क में कैबिनेट साथी तुलसीराम सिलावट, विधायक साथी शिशुपाल यादव तथा ग्राम प्रभात संस्था के प्रतिनिधियों के साथ गुलमोहर और करंज का पौधा लगाया। ये पेड़-पौधे ही हमारी धरा और जीवन को समृद्ध बनाते हैं। सबसे आग्रह है कि पौधे अवश्य लगाइये।”

बता दें कि “ग्राम प्रभात” संस्था के डॉ. देवेंद्र सिंह धाकड़, डॉ. श्रीकांत गंगवार तथा डॉ. राहुल बघेल पर्यावरण-संरक्षण, खान-पान को विषमुक्त बनाने, ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था में सुधार और स्व-रोजगार एवं स्वावलंबन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं। डॉक्टरों द्वारा संचालित इस संस्था द्वारा लघु नर्सरी की स्थापना भी की गई है और बंजर एवं खाली भूमि में पेड़-पौधे लगवाने का कार्य कर किया जा रहा है। जैविक कृषि और जैविक उत्पादों को घर-घर पहुँचाने के लिए कृषकों को सहयोग एवं मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

संस्था, आधुनिक गो-पालन में गोबर और गो-मूत्र के उत्पादों को बनाने के लिए कल्याणियों, दिव्यांगों और बेरोजगार ग्रामीणों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाने एवं उत्पाद विक्रय के लिए बाजार उपलब्ध कराने का कार्य भी कर रही है। गौ-वंश के संरक्षण और संवर्धन को जन-आंदोलन का रूप देने का कार्य भी किया जा रहा है।

इसके अलावा ग्रामीण परिवेश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर सेमीनार, स्कूल-कॉलेजों में खेलकूद, रचनात्मक एवं कलात्मक कार्यों को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों को प्रेरित करने का कार्य भी संस्था द्वारा किया जा रहा है।