बलरामपुर, 31मार्च(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जनपद स्थित शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंच रहे हैं। यहां रात्रि विश्राम के उपरांत अगले दिन नवरात्रि पर मां पाटेश्वरी जी की पूजन कर सिद्धार्थनगर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर व जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है।
देवीपाटन मंदिर से मिली सूचना के मुताबिक शुक्रवार को 4:00 बजे देवीपाटन मंदिर द्वारा संचालित जनकपुर में बने पीर रतन नाथ योगी के प्राचीन मठ पर पहुंचेंगे। वहां दो अप्रैल को होने शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा व श्रीराम कथा कार्यक्रम होना है। वहां मठ पर व्यवस्थाओं का जानकारी लेने के उपरांत शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचेंगे। शक्तिपीठ पर रात्रि विश्राम करेंगे अगले दिन शनिवार नवरात्रि के प्रथम दिन मां पाटेश्वरी जी की पूजन उपरांत यहां से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी के दूसरे कार्यकाल के बाद सीएम देवीपाटन में पहली बार पहुंच रहे है। उल्लेखनीय है कि शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन के संचालन की व्यवस्था गोरक्ष पीठ गोरखपुर के द्वारा की जाती है। सीएम योगी गोरक्ष पीठ के महंत होने के नाते शक्तिपीठ देवीपाटन की व्यवस्था भी देख रहे हैं। मुख्यमंत्री देवीपाटन मंदिर पहुंच चैत्र नवरात्रि के मौके पर लगने वाले एक माह के मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन के लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम खबर भेजे जाने तक जारी नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जनकपुर व देवीपाटन में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट की गई है।