प्रतापगढ़ सड़क हादसे में वरिष्ठ लिपिक की मौत

Share

प्रतापगढ़, 31 मार्च (हि.स.)। जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महेशगंज थाना लाल बहादुर इंटर कालेज फतूहाबाद के वरिष्ठ लिपिक वजीरपुर निवासी कमलेश कुमार यादव पुत्र पन्नालाल यादव किसी काम से प्रतापगढ़ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह पटना नहर चौराहे के पास पहुंचे, सामने से आ रही घोड़ा गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची महेशगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।