– तीन तलाक का समर्थन को लेकर आई थी सुर्खियों में
बरेली, 31 मार्च (हि.स.)। आला हजरत परिवार की बहु निदा खान एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। इस बार उन्हें भाजपा में शामिल होने की वजह से जान से मारने की धमकी मिली है। निदा खान को धमकी मिली कि वो भाजपा से तौबा कर लें।
ससुरालीजनों ने उसे जानमाल की धमकी भी दी है। पीड़ित निदा की तहरीर पर गुरुवार को बारादरी थाने में पति समेत ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। निदा का अपने पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है।
निदा का आरोप है कि उनके मामा की बेटी की शादी थी, जिसके लिए धमकी दी गई की वह उस शादी में शामिल न हो। निदा जब उस शादी में पहुंची तो उस शादी में उनके पति भी मौजूद थे, जहां उनको काफिर कहा गया। निदा को जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिससे वह काफी घबरा गई। खुद की सुरक्षा को लेकर पीड़ित ने एसएसपी रोहित सजवाड से शिकायत की। पुलिस कप्तान के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
इस मामले में एसएसपी का कहना है कि निदा की तहरीर पर बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। निदा ने एक पार्टी विशेष को ज्वाइन किया है, जिसकी वजह से उन्हें उनके परिवार की ओर से यह धमकी मिल रही है।
विदित हो कि निदा खान ने कुछ दिन पहले ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद उसने पार्टी के लिए प्रदेश भर में प्रचार कर सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। निदा ने मुस्लिम बाहुल्य इलाको में जाकर बताया कि मोदी सरकार ने तीन तलाक़ कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को बहुत बड़ा सुरक्षा कवच दिया है। इन्ही सब वजहों से निदा को धमकी मिल रही है।