अनूपपुर: ट्रेलर वाहन में फर्जी नंबर चस्पा कर कोयला परिवहन मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

Share

अनूपपुर, 30 मार्च (हि.स.)। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकही नेशनल हाईवे पर पुलिस ने 13 जनवरी को ट्रेलर वाहन में फर्जी नंबर चस्पा कर कोयला परिवहन करते एक आरोपित को पकड़ा था। मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों ट्रक चालक दीनानाथ गुप्ता, परमात्मानंद यादव, सहित रमाशंकर विश्वकर्मा, मुन्ना मिश्रा व वाहन मालिक प्रेम प्रकाश कश्यप के खिलाफ धारा 379, 414, 467, 468, 471, 120 बी एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। मामले में तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। फरार चल रहे कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा (46) पुत्र स्व. बलकराम मिश्रा निवासी छिरहटी थाना खैरहा शहडोल को पुलिस ने बुधवार को को ग्राम चचाई से गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं अब भी एक आरोपित प्रेम प्रकाश कश्यप फरार है, जिसकी पुलिस पतासाजी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि खैरहा यूजी माइंस से कोयला लोड कर शहडोल से मनेन्द्रगढ़ की तरफ जा रहे ट्रेलर वाहन में फर्जी नंबर चस्पा किया गया है। जिस पर पुलिस ने ग्राम बकही शासकीय हाई स्कूल के सामने उक्त ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एपी 03995 को रोका गया।जहां चालक दीनानाथ गुप्ता ने उक्त ट्रेलर वाहन को खैरहा यूजी माइंस में रमाकांत विश्वकर्मा व कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना द्वारा पीले रंग के रेडियम स्टीकर में काले रंग का अंक लिखा स्टीकर चिपका कर ट्रेलर वाहन में कोयला लोडिंग करवाकर रवाना किया गया है। पुलिस ने उक्त ट्रेलर वाहन के सही नंबर की जांच की गई। जांच में ट्रेलर वाहन के नंबर में सीजी 10 एपी 0395 के ऊपर सीजी 13 एल 7535 व उसके ऊपर सीजी 10 एपी 0395 चिपका हुआ मिला था।