-गुरुवार और शुक्रवार को होली के अवकाश की वजह से नहीं होगा टीकाकरण
मुरादाबाद 15 मार्च (हि.स.)। कोविड-19 से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान में बुधवार से नई शुरुआत होने जा रही है। इसमें 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका लगेगा। मुरादाबाद में कार्बाेवैक्स टीके की 70 हजार डोज मंगलवार को उपलब्ध करा दी गई।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने यह बताया कि 12 से 14 साल के बच्चों को कार्बाेवैक्स का टीका लगेगा। यह अभियान राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर शुरू हो रहा है। पहले दिन 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका सिर्फ जिला अस्पताल परिसर स्थित कोरोना टीकाकरण केंद्र पर लगाया जाएगा। गुरुवार और शुक्रवार को होली के अवकाश की वजह से टीकाकरण नहीं होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण की आज प्रतीकात्मक रूप से शुरुआत हो रही है। इसी के चलते सिर्फ एक केंद्र पर ही उनका टीकाकरण होगा। इस संबंध में बुधवार को शासन की वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित हो रही हैं, जिसमें बच्चों के टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इन्हीं के अनुरूप आगामी दिनों में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण होगा।