अनूपपुर, 10 मार्च (हि.स.)। पवित्र नगरी अमरकंटक की पावन धरा पर कांची कामकोटि पीठ आदि शंकराचार्य धाम वार्ड-4 में 6 मार्च से महारुद्र यज्ञ जारी है। यहां शुक्रवार, 11 मार्च को आदि शंकराचार्य की मूर्ति की प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान शंकराचार्य धाम बाराती अमरकंटक में एक वेद पाठशाला का उद्घाटन, एक वाचनालय, एक गोशाला का भूमि पूजन किए जाएगा।
पवित्र नगरी में महायज्ञ का आयोजन सनातनी परंपरा से दक्षिण भारत के वैदिक पंडितों के द्वारा रुद्र महायज्ञ किया जा रहा है। 11 मार्च की सुबह श्रीकांची कामकोठी पीठम के परमपूज्य श्रीशंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगलजी का भाषण, फिर शंकराचार्य मूर्ति की प्रतिष्ठा, वेद पाठशाला का लोकार्पण, गोशाला का भूमि पूजन का आयोजन किया जाना हैं।