रतलाम: देश का पहला गवाह केंद्र रतलाम जिले के न्यायालयों में प्रारंभ

Share

रतलाम, 7 मार्च (हि.स.)। सर्वोच्च न्यायालय ने सभी न्यायालयों में इस प्रकार के केंद्र खोलने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत देश का पहला संवेदनशील गवाह केंद्र रतलाम में सोमवार से प्रारंभ हो गया है। इसी तरह जिले के अन्य न्यायालयों में भी यह केंद्र बनाए गए हैं। यह जानकारी जिला प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अरुण श्रीवास्तव एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय शर्मा मौजूद थे। गुप्ता ने 12 मार्च को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर 4748 प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। प्री लिटिगेशन 11289 प्रकरण रखे जाएंगे। जिनमें बैंक एवं फाइनेंस के 9373, बीएसएनएल के 579, विद्युत मंडल रतलाम के 1337 प्रकरण शामिल हैं, जिनका निराकरण जिले के विभिन्न न्यायालयों में किया जाएगा, जहां विशेष खण्डपीठ बनाए गए हैं।

मोटर दुर्घटना प्रतिकर, पारिवारिक वाद, बैंक, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, सिविल, श्रम, अन्य लघु आपराधिक मामलों तथा प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर विधिक जागरुकता के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।