अशोकनगर: पकड़ा गया जुआ-सट्टा तो नपेंगे थाना प्रभारी

Share

बेखौफ चल रहे सट्टा-जुआ के विरुद्ध सांसद द्वारा सवाल उठाने पर जागी पुलिस

अशोकनगर,07 मार्च(हि.स.)। अब अगर संबंधित थाना क्षेत्र में सट्टा-जुआ चला तो संबंधित थाना प्रभारी नपेंगे। एसपी रघुवंश भदौरिया ने सोमवार को इस तरह के निर्देश एक बैठक के दौरान अपने अधिनस्थों को दिए।

एसपी का कहना है कि थानों के तहत सट्टा-जुआ के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाए। अब एएसपी और एसडीओपी की टीम थाना क्षेत्रों में जुआ-सट्टा पकड़ेगी, अगर संबंधित थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा पकड़ा जाता है तो संबधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि जिले में जुआ,सट्टा, तितली और टांग बेखौफ रूप से चल रहे हैं, जिसको लेकर सांसद डॉ.केपी यादव द्वारा बीते दिनों दिशा की बैठक में पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल दागते हुए सवाल-जवाब किए गए थे। तत्पश्चात मीडिया द्वारा भी प्रमाणिकता के साथ प्रमुखता से जुआ-सट्टा की खबरें प्रकाशित की गईं थीं।जिसके बाद सट्टा-जुआ की कार्रवाई को लेकर एसपी के तीखे-तेवर दिखाई दिए हैं और थाना प्रभारियों को जुआ-सट्टा पर सख्ती दिखाने के निर्देश दिए।

वहीं एसपी का यह भी कहना है कि समय-समय पर हिस्ट्रीशीटरों की जांच की जाए, तथा उनके जीवन-यापन के क्या साधन हैं, किन-किन लोगों से संबंध हैं जानकारी एकत्रित की जाए।

माफियाओं के विरुद्ध भी सख्ती

एसपी भदौरिया ने राशन माफियाओं, मिलावटखोरों, खनन माफियाओं, शराब माफियाओं तथा चिटफंड कम्पनियों के विरुद्ध भी प्रभावी रूप से एनएसए-जिला की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी का कहना है कि अगर कोई आरोपी महिला संबंधी अपराध एक से अधिक बार करता है तो उसके विरुद्ध एनएएस-जिला बदल के प्रस्ताव भेजे जाएं।

थानों में हो अच्छा व्यवहार

एसपी ने थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए कि थानों में फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, उन्हें बैठने की उचित व्यवस्था हो, पीने के पानी की व्यवस्था हो। तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार न किया जाए खासतौर पर महिलाओं और बच्चों के साथ। कहा कि हवालात में अनावश्यक किसी को न रखा जाए। पूछताछ के बाद के बाद बुलाये व्यक्ति को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाए।