मंदसौर: खाटूश्याम मंदिर में मनाया जायेगा फाग महोत्सव

Share

मन्दसौर 7 मार्च (हि.स.)। भगवान श्री पशुपतिनाथ की नगरी दशपुर में शाही सवारी की तर्ज पर निकलने वाली प्रथम भव्य फाग यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसको लेकर दूसरी वृहद बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मंदसौर के अलावा मल्हारगढ़, पिपलियामंडी, दलौदा, सीतामऊ सहित ग्रामीण इलाकों से श्याम भक्त शामिल हुए और उन्होने अपने सुझाव दिये।

श्री खाटू श्याम सेवा समिति संरक्षक हिम्मत लोढ़ा, अध्यक्ष प्रितेश चावला रिप्पी, संयोजक कमलेश सोनी लाला एवं सचिव प्रकाश सिसौदिया ने बताया कि बैठक में लिये निर्णय के अनुसार बाबा की फाग यात्रा को लेकर 10 क्विंटल फूल जिनमें गुलाब, गेंदे व विभिन्न प्रजाति के पुष्प शामिल रहेंगे, लाल, गुलाबी विभिन्न रंगों की गुलाल के 100 कट्टे 25-25 किलो के फाग यात्रा में उड़ाये जायेंगे। हाथरस (उ.प्र.) से हवा में उड़ने वाले गुलाल के 12 कंटेनर 4-4 किलो के मंगवाये जा रहे हैं। वृन्दावन के फाग महोत्सव की झलक दशपुर नगरी में देखने को मिलेगी। यह फाग यात्रा भगवान श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप तिराहा, श्री कोल्ड तिराहा होते हुए बाबा श्री खाटू श्याम मंदिर संजीत रोड़ पर समाप्त होगी।करीब 2 किलोमीटर के फाग यात्रा मार्ग को भगवा व केसरिया पताकाओं से सजाया जा रहा है। इसके अलावा फाग यात्रा मार्ग में आने वाले प्रमुख चौराहा गांधी चैराहा, सरदार पटेल चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा एवं श्री कोल्ड चौराहा को भी सुसज्जित एवं आकर्षक रूप में सजाया जाएगा। फाग यात्रा मार्ग पर गांधी चौराहा से लेकर बाबा श्याम के दरबार तक लाल चुनरी से सजाया जाएगा। शहर में इस उत्सव को महोत्सव बनाने के लिए श्री खाटू श्याम सेवा समिति के सदस्य जुटे हुए हैं। श्री खाटू श्याम सेवा समिति एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वल्पाहार एवं शीतल जल की व्यवस्था जुटाई जा रही है। हजारों की संख्या में श्याम भक्त फाग यात्रा में शामिल होने के लिये मंदसौर पहुचेंगे। प्रारंभिक आकड़ों के मुताबिक 10 हजार से अधिक श्याम भक्त फाग यात्रा में शामिल होंगे।