बर्थडे स्पेशल 8 मार्च: बॉडी शेमिंग का दर्द झेल चुके हैं फरदीन खान

Share

बॉलीवुड के जाने -माने हैंडसम अभिनेता फरदीन खान का जन्म 8 मार्च 1974 को मुंबई में हुआ था। फरदीन खान दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं। अपने पिता की तरह फरदीन ने भी अभिनय को अपना करियर चुना और साल 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म का निर्देशन फरदीन के पिता व अभिनेता फिरोज खान ने ही किया था। बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म के लिए फरदीन को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया और उनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा गया। इसके बाद फरदीन लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘हे बेबी’ ‘जानशीं’ .’फ़िदा’,’नो एंट्री’,’ऑल द बेस्ट’ .’दूल्हा मिल गया जैसी फिल्मों में नजर आये और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। फिल्मों में फरदीन की क्यूटनेस ने हर किसी का दिल जीता। इस बीच साल 2005 में फरदीन खान ने मुमताज की बेटी माधवानी से शादी कर ली। वहीं साल 2009 में उन्होंने अपने पिता को भी खो दिया।साल 2010 के बाद फरदीन पर्दे से गायब हो गए और उसके बाद जब वह सामने आए तो उन्हें देखकर हर कोई हैरत में था। जिस फरदीन पर कभी लड़किया फिदा होती थीं, वह अब वैसे नहीं रहे थे, वह काफी मोटे हो गए थे। उनके बढ़े हुए वजन को देखकर शायद ही कोई यह यकीन पा रहा था कि वह वही फरदीन खान हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा । लेकिन साल 2020 में फरदीन एक बार फिर से स्पॉट किये गए और उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई दंग रह गया। सोशल मीडिया पर जो उन्हें मोटा कह कर ट्रोल कर रहे थे वह उनकी तारीफ़ करने लगे और फरदीन खान को रियल हीरो कहने लगे।

फरदीन उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा बनकर उभरें, जो जिंदगी के किसी मोड़ पर हताश हो गए हैं। फैट से फिट हुए फरदीन लगभग ग्यारह साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं और वह जल्द ही संजय गुप्ता की फिल्म ‘विस्फोट’ में रितेश देशमुख के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।