औरैया, 06 मार्च (हि.स.)। जनपद के क्षेत्र के बेला-कानपुर मार्ग पर बेला-बस्ती संपर्क मार्ग के सामने पुलिस रात्रि गश्त करते हुए जा रही थी, तभी एक शव को पड़ा देखा। पुलिस ने जांच की और शव के पास से मिले मोबाइल व कागजात से शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी देते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने रविवार को मृतक के छोटे भाई ऋषि से पूछताछ की। भाई ने बताया कि उसके भाई की अभी 15 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। बताया कि मृतक मजदूरी करता था। शुक्रवार को पूर्वा रावत से भूसा लदी डीसीएम को खाली करने कन्नौज गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा और आज उसका शव मिला। पति का शव मिलने से महज 15 दिन पूर्व हुई सुहागन पत्नी सदमे में है और परिवार में मातम पसर गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।