अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने राज्यपाल से की भेंट

Share

देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शनिवार को राजभवन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बलवंत सिंह, निर्मल पंचायत अखाड़ा के संत जसविंदर सिंह कोठारी, सिख प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

इस मौके पर राज्यपाल और संतों के मध्य अध्यात्मिकता, समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ उत्तराखंड का आध्यात्मिक क्षेत्र में योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई। राज्यपाल ने कहा कि प्राचीन काल से ही आध्यात्मिक गुरुओं और संतों की समाज के कल्याण और विकास में अहम भूमिका रही है। संतों ने सदैव समाज का मार्गदर्शन किया है। राष्ट्र निर्माण में संत-महात्माओं का अहम योगदान रहा है। संत महात्माओं का समाज की भलाई के लिए त्याग और बलिदान प्रेरणादायक है।