— न्याय के लिए पुलिस कमिश्नर से मिला पीड़ित बुजुर्ग, मामले में अधिकारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए आदेश
कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। कानपुर में एक बुजुर्ग पिता अपने बेटे की मौत के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। दबंगों की प्रताड़ना से परेशान होकर बुजुर्ग के जवान बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले युवक ने बाकायदा सुसाइड नोट लिखकर अपनी मौत के लिए 7 लोगों को जिम्मेदार बताया था। सुसाइड नोट के बावजूद कल्याणपुर थाना पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए मृतक के पिता को धमकाने का काम कर रही है।
पीड़ित बुजुर्ग भोला राम पांडेय का कहना है कल्याणपुर थाना प्रभारी ने उसे धमकी दी कि ज्यादा पैरवी करोगे तो तुम्हें उठा कर जेल भेज देंगे। जिससे खौफजदा पीड़ित बुजुर्ग ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से मिला और मामले की शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
बता दें कि, मूलरूप से हमीरपुर के सुमेरपुर में रहने वाला 25 साल का शिवम पांडेय कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में रह रहा था। फिजियोथैरेपी का कोर्स करने के बाद रितुराज गुप्ता, आदित्य सिंह के साथ काम कर रहा था। शिवम ने सुसाइड नोट में लिखा कि रितुराज से अलग होने के बाद वह उससे चिढ़ने लगा और बार-बार उसे मारने के लिए लड़के भेजता था। शिवम ने लिखा कि 7 लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा है। सरकार इन 7 लोगों को फांसी की सजा जरूर दे। वहीं, बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग पिता भोला राम पांडेय इंसाफ के लिए थाने से लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए बुजुर्ग को ही धमका रही है।
इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग आज पुलिस कमिश्नर से मिला। पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीणा ने मामले में थाना प्रभारी कल्याणपुर व एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।