मोहाली, 04 मार्च (हि.स.)। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक 2 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। हनुमा विहारी 30 और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली 15 रन बनाकर नाबाद हैं।
मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को रोहित और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। 52 के कुल स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित ने 29 रन की छोटी सी पारी खेली। रोहित को लाहिरु कुमारा ने लकमल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 80 के कुल स्कोर पर भारत ने अपना दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में खोया। मयंक ने 33 रन बनाए और उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने आउट किया। इसके बाद लंच तक कोहली और विहारी ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।