प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड में 148 स्थानों पर वर्चुअली और 3 चुनावी जनसभाएं कर भाजपा के लिए चुनावी प्रचार कर मतदाताओं को साधने की कोशिश की। इसके अलावा केन्द्रीय और प्रदेश के नेताओं ने राज्य में 177 स्थानों पर की जनसभाएं कीं। प्रदेश में कुल 280 फिजिकली और 87 वर्चुअली जनसभाएं की गई हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत केंद्र और प्रदेश के नेताओं ने फिजिकल व वर्चुअली जनसभाओं, रूम मेटिंग,ऑडियो ब्रिज आदि माध्यम से लाखों लोगों से सीधा संवाद किया है।
मनवीर चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देवभूमि में 3 फिजिकल और 148 स्थानों पर वर्चुअली जनसभाएं कर डबल इंजन की सरकार के कामों के आधार पर भाजपा को दोबारा जिताने की अपील की जबकि केंद्र और अन्य राज्यों से आए पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रदेश में 177 फिजिकल जनसभा कर लोगों के माध्यम से पार्टी के विजन को पहुंचाने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से रिकॉर्ड 280 फिजिकली व 87 वर्चुअली जनसभाएं की गईं। इसके अतिरिक्त जहां एक और नई तकनीक ऑडियो ब्रिज से 43 जनसभा कर लोगों से दोतरफा संवाद बनाया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कमाल मेहंदी कार्यक्रम 103 स्थानों पर आयोजित किया गया। इससे पूर्व पार्टी ने औपचारिक चुनाव अभियान की शुरुआत 01 फरवरी से 70 विधानसभाओं से एक साथ शुरू किया था।