पांच राज्यों में हो रहे चुनावी महोत्सव का आगाज हो चुका है जिसमें 14 फरवरी को उत्तराखण्ड राज्य में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मतदाता जागरुकता रैली हुई। यह रैली पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर शांतरशाह गांव से होते हुए पतंजलि विश्वविद्यालय पर आकर समाप्त हुई।
पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर ने कहा कि कई नए नौजवान युवक-युवतियां इस महोत्सव में पहली बार हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से आह्नान किया कि चुनावी महोत्सव में मतदान कर अपनी आहुति देशहित में समर्पित करें। उन्होंने कहा कि कई मतदाता ऐसे भी हैं जो यह सोचकर मतदान नहीं करते कि एक वोट से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, लेकिन आपको यह सोचना चाहिए कि आपका एक वोट न पड़ने से कैसे एक भ्रष्ट नेता राजनेता बनकर सरकार के समक्ष आपका प्रतिनिधित्व करेगा।
मतदाता जागरूकता रैली में पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रओं, प्राध्यापकगण तथा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।