मप्रः सुविख्यात तबला वादक पं. सुरेश तलवलकर “राष्ट्रीय कालिदास सम्मान” से विभूषित

Share

भोपाल, 28 दिसम्बर । संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह” में पिछले वर्षों के राष्ट्रीय कालिदास सम्मान भी प्रदान किए जा रहे हैं। मंगलवार को सायंकाल समारोह की पाँचवीं सभा में देश के सुविख्यात तबला वादक पद्मश्री पं. सुरेश तलवलकर पुणे को वर्ष 2018 के राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से अलंकृत किया गया।

तानसेन समारोह के तीसरे दिन मंगलवार की सायंकालीन सभा में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना एवं उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे ने पं सुरेश तलवलकर को कालिदास सम्मान से अलंकृत किया। उन्हें सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये की आयकर मुक्त राशि शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये गए। इस अवसर पर उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत एवं कला अकादमी के सहायक निदेशक राहुल रस्तोगी और राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो सहित्य कुमार नहर भी उपस्थित थे।

ग्वालियर के हजीरा स्थित संगीत सम्राट तानसेन समाधि के समीप सिद्धेश्वर मंदिर ओंकारेश्वर की थीम पर बने भव्य एवं आकर्षक मंच पर सांध्यबेला में आयोजित हुई संगीत सभा में कालिदास सम्मान प्रदान किया गया। तबला वादन के क्षेत्र में पं. सुरेश तलवलकर देश और दुनिया में एक जाना-माना नाम है। उन्होंने हिन्दुस्तानी और कर्नाटक शैली में परस्पर संबंध स्थापित किया। पं. तलवलकर जी पुणे स्थित गुरुकुल तालयोगी आश्रम में आज भी गुरु शिष्य परंपरा से तबला वादन का विधिवत पारंपरिक प्रशिक्षण दे रहे हैं।