गाजियाबाद : आखिरकार 70 साल बाद भोपुरा गाँव को मिली ये सौगात

Share

गाजियाबाद :- योगी सरकार में भोपुरा गाँव के लोगों को 70 साल बाद खेल का मैदान मिलेगा। मंगलवार को महापौर आशा शर्मा ने खेल मैदान के निर्माण कार्य का शुभारभ किया। ग्रामीणों का कहना है कि 70 साल बाद उनके गांव में खेल के मैदान का सपना पूरा हुआ है। अब उनके बच्चे यहां खेलकर अपनी सेहत बना सकेंगे।

भोपुरा गांव में खेल का मैदान लाल चौक पर बनाया जा रहा है। महापौर आशा शर्मा ने कहा कि जिस गाँव के बच्चे खेलेंगे। उस गाँव के बच्चे सदैव स्वस्थ रहेंगे। खेल मैदान में बुजुर्गों, गाँव की महिलाओं, गाँव की बेटियों के लिए भी घूमने के लिए ट्रैक बनाया जा रहा है। भविष्य में भी बच्चों को इस खेल के मैदान में जो भी कमी लगेगी या कोई खेल की सुविधा चाहिए होगी तो उस पर भी कार्य किया जाएगा। ताकि हमारे शहर के बच्चे देश विदेश में नाम रोशन करें।

महापौर आशा शर्मा ने बताया कि खेल के मैदान की भूमि लगभग 5500 वर्ग मीटर है। भूमि की बाउंड्री वाॅल, ट्रैक, पेड़-पौधे एवं मिट्टी भराव का कार्य किया जाएगा। यह कार्य प्रथम चरण में होगा। पार्षद विनोद कसाना ने कहा कि आज मेरे गाँव में ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है, जिससे कि गाँव स्वस्थ रहेगा। गाँव के बच्चे खेल सीखकर ऊंचे मुकाम तक पहुचेंगे। इस दौरान नत्थे प्रधान, रामकला, करन सिंह, महावीर सिंह, जयचंद, अजित दरोग़ा, महेन्द्र, महीपाल, चन्द्र सिंह, जगवीर, सुरेंद्र पहलवान आदि उपस्थित रहे।