-पतंजलि में ‘वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान-एकात्म बोध’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
हरिद्वार :- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में ‘वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान-एकात्म बोध’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम की वेबसाइट का लोकार्पण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में योग आयोग का गठन करेंगे और पूरी दुनिया को दिशा और मार्गदर्शन देने वाले श्रेष्ठ संत और संन्यासियों के दिशा-निर्देशन में यह सारा कार्य होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे प्रदेश भी बदलेगा और पूरा देश भी बदलेगा।
मप्र के मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली सम्पन्न भारत का निर्माण हो रहा है। उसके निर्माण के लिए हमारे योद्धा संन्यासियों ने योग, आयुर्वेद, शिक्षा व अध्यात्म के माध्यम से देश ही नहीं पूरे विश्व में क्रांति की है। आज हमने यहां 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का वर्चुअली शुभारंभ किया है। मैं स्वयं यह महसूस करता हूं कि योग की शिक्षा व्यक्ति के मन, बुद्धि व आत्मा का विकास करती है और ऐसे व्यक्तियों का निर्माण करेगी जो वास्तव में देशभक्त, चरित्रवान, ईमानदार, परोपकारी, अपने लिए नहीं अपितु दूसरों के लिए जीने वाले होंगे। योग की शिक्षा के लिए मध्य प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि योगऋषि स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी ने योग, आयुर्वेद, भारतीय संस्कृति, वैदिक शिक्षा को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए अद्भुत कार्य किया है। स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत के नव-निर्माण हेतु, योग व उद्योग के माध्यम से पतंजलि लाखों किसानों एवं युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहा है।
स्वामी रामदेव ने कहा कि यह गौरव का क्षण है कि आज आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का शुभारम्भ मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान बनेगा।
स्वामी रामदेव ने कहा कि देश में योग शिक्षा को आंशिक रूप से लागू करने के लिए टुकड़ों में प्रयास हो रहे थे, लेकिन शिवराज ने योग को व्यापक रूप से शिक्षा का अंग बनाने के लिए बहुत बड़ी कार्य योजना की प्रतिबद्धता यहां से अभिव्यक्त की है। वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान और एकात्म मानववाद विषय पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने जो दर्शन दिया था उसके संदर्भ में मुख्यमंत्री के संबोधन की बड़ी व्यापकता है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में बैक्टिरियल, वायरल, फंगल, कम्यूनिकेबल, नॉन-कम्यूनिकेबल, लाईफ-स्टाइल व जैनेटिक डिजीज से कोहराम मचा है। इन सभी रोगों, सब प्रकार के नशों, हिंसा, झूठ, बेईमानी, कदाचार व समस्त दुख दारिद्र का समाधान हमारे सांस्कृतिक सत्यों में निहित है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि से योग के महा-अभियान का सूत्रपात होने जा रहा है । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार शासन के साथ-साथ संस्कृति, परम्परा के संरक्षण व संवर्द्धन पर भी एक उदाहरण के रूप में कार्य करती है। एक समय था जब मध्य प्रदेश में अन्य राज्यों से अनाज आयातित होता था, आज मध्य प्रदेश वह प्रदेश है जहाँ खाद्यानों के भण्डार हैं। यहाँ का शरबती गेहूँ देश ही नहीं पूरे विश्व में निर्यात किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के स्कूलों में योग शिक्षा लागू कर गाँव-गाँव तक योग के प्रचार-प्रसार की प्रतिबद्धता दोहरायी है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने आचार्य बालकृष्ण के साथ गौ आधारित कृषि पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि गौ आधारित कृषि को लेकर पतंजलि योगपीठ में अनुकरणीय कार्य हो रहा है।कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका डॉ. साध्वी देवप्रिया, बहन ऋतम्भरा, प्रति-कुलपति प्रो. महावीर, बहन अंशुल, बहन पारूल, केन्द्रीय प्रभारी डॉ. जयदीप आर्य, भाई राकेश, अजय आर्य, स्वामी परमार्थ देव जी आदि उपस्थित रहे।