नैनीताल :- नगर की नैनिका रौतेला एशिया की सबसे बड़ी केरल स्थित ‘नौसेना अकादमी ऐजिमाला’ में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड-2021 का हिस्सा बन नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गई हैं।
नैनिका रौतेला के पिता अधिवक्ता राम सिंह रौतेला एवं माता डॉ. बसंती रौतेला ने इस समारोह में अपनी बेटी को स्ट्राइप्स पहनाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। छोटे भाई हर्ष रौतेला ने अपनी बड़ी बहन को गोद में उठाकर इन अनमोल खुशी के पलों को यादगार बनाया।
उल्लेखनीय है कि नैनिका का मई 2021 में नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ था। इसके बाद से वह केरल स्थित ‘नौसेना अकादमी ऐजिमाला’ में 22 सप्ताह का प्रशिक्षण ले रही थीं। नैनिका के पिता राम सिंह रौतेला ने बताया कि नैनिका ने उनका 28-30 साल पुराना सपना पूरा किया है। वह स्वयं भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते थे, और उन्होंने सेना के अलावा कभी किसी सरकारी नौकरी के लिये आवेदन नहीं किया। किन्तु उनका चयन भारतीय नौ सेना में नहीं हो सका। लेकिन उनकी पुत्री ने उनका यह सपना पूरा किया है।
उल्लेखनीय है कि नैनिका कक्षा 6 तक नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से व इंटर तक सेंट मेरीज कॉंन्वेंट से पढ़ी हैं। उनकी माता डॉ. बसंती रौतेला मोहन लाल साह इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। शुरू से मेधावी छात्रा रही नैनिका ने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है, और नौसेना में चयनित होने से पूर्व वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी एक्सेंसर के लिए गुड़गांव में गूगल के लिये बतौर इंजीनियर सेवा दे रही थीं। उनके छोटे भाई हर्ष सेंट जोजेफ कॉलेज नैनीताल से इंटर करने के बाद देहरादून से बीबीए व एलएलबी कर रहे हैं।