देहरादून: कुछ कट्टरपंथी लोगों ने हिन्दू समाज के लोगों को मकान खाली करने की धमकी दी है। ऐसा घटनाक्रम बुधवार को माजरा में हुआ। हिंदू परिवारों को मकान खाली करने धमकी देने और मारकर उन्हें क्षेत्र खाली करने का आदेश देकर उन्हें भगाने का प्रयास किया गया।
घटनाक्रम के अनुसार इलमचंद प्रजापति निवासी प्रधान गली प्रजापति मोहल्ला माजरा जिनके घर पर विगत रात्रि युसूफ,कबाड़ी और,कामिल ,साकिब के नेतृत्व में 17 से 18 मुसलमानों ने हमला किया तथा परिवार पर दबाव बनाया कि शीघ्र मोहल्ला छोड़कर चले जाओ वरना जान नहीं बचेगी। घटनाक्रम के अनुसार इन लोगों ने इन्हें बुरी तरह पीटा तथा घर का सामान और गाड़ी तोड़ दी।
क्षेत्रीय मुस्लिम पार्षद के समर्थन के कारण उल्टा पुलिस में हिंदू परिवार के खिलाफ शिकायत देकर परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस घटनाक्रम के संदर्भ में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल संगठन ने जानकारी दी है। विहिप ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।