देहरादून :- मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला आपदा की स्थिति को लेकर अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। जिलाधिकारी के बाद कमिश्नर और अपर जिलाधिकारी से आपदा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील अन्तर्गत ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं के कमिश्नर और अपर जिलाधिकारी से वर्चुअल माध्यम से जानकारी ली। इससे पहले जिलाधिकारी से फोन पर राहत व बचाव कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं के कमिश्नर एवं पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर लाया जाए। प्रभावितों को रहने के साथ ही खाद्य सामग्री, दवाइयों एवं बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे।