घायल सन्यासी को देखने अस्पताल पहुंचे अतुल गर्ग और संजीव शर्मा

Share

गाजियाबाद। राज्यमंत्री अतुल गर्ग भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के साथ डासना मंदिर में घायल स्वामी नरेशानन्द को देखने यशोदा अस्पताल पहुँचे। अतुल गर्ग ने डॉक्टर से मुलाकात कर स्वामी जी के स्वस्थ की जानकारी ली। अस्पताल में मंदिर से उपस्थित अनिल यादव ने अतुल गर्ग को स्वमी नरेशानन्द जी के बारे में बताया तथा हमलावर को जल्दी से पकड़ने की बात कही। अतुल गर्ग ने आश्वस्त किया जल्दी ही हमलावर को पकड़ लिया जायेगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि स्वामी नरेश आनंद पर हमला करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधिकारियों से उन्होंने संबंध में बात की है जहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है। जो जल्द से जल्द इस मामले की तह तक पहुंचते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

गौरतलब है कि यशोदा अस्पताल में स्वामीजी के स्वस्थ की जानकारी लेने पप्पू पहलवान, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, पूर्व पार्षद संजीव शर्मा, पार्षद प्रदीप चौहान, राकेश त्यागी, दयानंद बंसल, सुनील प्रताप, अजित गौतम, योगेश कसाना, संजीव गुप्ता संटू, कपिल, सन्नी गौतम, मयंक पांडे, दुष्यन्त गुप्ता, गौरव चौधरी व मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल उपस्थित रहे।