गाजियाबाद। भाजपा संगठन द्वारा युवा नेता विकास डागर को पश्चिम उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा में सदस्य बनाया गया है। इस खबर के आते हैं श्री डागर के समर्थकों एवं शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
इस मौके पर विकास डागर ने कहा कि यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही होता है कि एक साधारण से कार्यकर्ता को भी अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष तेजा गुर्जर व महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का हार्दिक धन्यवाद एवं हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निभाने का पूरा प्रयास करूँगा।
गौरतलब है कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। जिसके अंतर्गत लगातार पार्टी में युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।