सावन का पावन महीना चल रहा है. शिव भक्तों के लिए ये महीना बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है. आज सावन की मासिक शिवरात्रि है. शिवभक्तों के लिए ये दिन बहुत खास है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को गंगाजल का अभिषेक करें. इसके बाद बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन, फल, फूल, अक्षत अर्पित करें. इस दिन भोलेनाथ की पूजा करते समय शिवाष्टक और शिव चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ होता है.
सावन के महीने में शिव मंदिरों में विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि भगवान शिव माता पार्वती के साथ इस महीने में धरती पर वास करते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर कर करते हैं. इस सावन की शिवरात्रि पर अपने परिजनों को ये शुभकामाना संदेश भेजें. इससे उन पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी.
पी के भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो उमंग सावन शिवरात्रि का।
सावन शिवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं!
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस महादेव के चरण में,
बनें उस भोलेनाथ के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाएं हम बेलपत्र, भांग और श्रद्धा के फूल,
हैप्पी सावन शिवरात्रि 2021!
भोले बाबा की पूजा करेंगे,
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे,
शिवरात्रि की शुभकामनाएं.
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले की महिमा है अपरंपार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें.
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
एक पुरुष, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं.
शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
हैप्पी सावन शिवरात्रि.
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले,
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले,
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार आपको मिले
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.