मध्य प्रदेश में बाढ़ और लगातार बारिश के कारण हालात काफी बेहाल

Share

मध्य प्रदेश के ज्यादातर गांव इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वहीं BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने बाढ़ को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया है.

भोपालः मध्य प्रदेश में बाढ़ और लगातार हो रही बारिश के कारण हालात काफी बेहाल हो गया है. कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिसे लेकर सेना और NDRF की टीमें लगातार राहत और बचाव का काम कर रही है. इस बीच बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बाढ़ को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया है. उन्होंने अपने एक बयान में मध्यप्रदेश में आई बाढ़ को लेकर सीधे कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है.

बाढ़ को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

रामेश्वर शर्मा का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह बाढ़ को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं राहत औऱ बचाव के लिए सेना की कई टीमों को उतारा गया है और लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगाया गया है. उनका कहना है कि आपदा इतनी भयानक है कि उसे संभलने में अभी वक्त लगेगा.