गोपेश्वर :- चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत देवलधार के ग्रामीणों ने चमोली तहसील प्रशासन से गांव की वन पंचायत की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों को अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है। जिससे गांव में आपसी वैमनस्यता का वातावरण बना हुआ है। गुरुवार को ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी अभिनव शाह से भेंट कर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
वन पंचायत सरपंच हेमानंद सती और महिला मंगल दल की लक्ष्मी सती ने बताया कि लम्बे समय से ग्रामीणों की ओर से वन पंचायत की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर मांग की जा रही है। इसे लेकर वन पंचायत और ग्राम पंचायत के हस्तक्षेप के बाद उप जिलाधिकारी चमोली की ओर से उप निरीक्षक को मामले के निस्तारण के आदेश दिये गये हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी ग्रामीणों को दिये समय के अनुसार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसके चलते महिला मंगल दल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी से भेंट कर कार्रवाई की मांग उठाई है। एसडीएम ने मामले में ग्रामीणों को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए उप राजस्व निरीक्षक को तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।