गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब

Share

हरिद्वार :- प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण तीर्थनगरी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। शाम तक इसके खतरे के निशान को पार करने की संभावना है। सिंचाई विभाग के अनुसार गंगा में करीब ढ़ाई लाख क्यूसेक पानी होगा। इसके साथ ही गंगा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने बताया कि हरिद्वार और लक्सर तहसील के तटीय इलाकों में लोगों को गंगा से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। साथ ही बालावाली, खानपुर, लक्सर में सिंचाई विभाग के तटबंधों की निगरानी के आदेश दिए हैं। किसी भी परिस्थिति में तटबंध को नुकसान पहुंचने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी तुरंत उसे ठीक करेंगे।

उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य हैं, लेकिन सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं भारी बारिश से गैंडीखाता में पानी घुस गया है, जिसे बाद में निकाला गया। वहीं भगवानपुर के एक गांव में पानी घुस गया था, उसकी निकासी कर दी गई है।