मोबाइल छीन कर भाग रहा बदमाश एनकाउंटर में घायल

Share

गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के नहर रोड पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। एनकाउंटर में एक बदमाश के पांव में गोली लगी है। जिसको पुलिस ने घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एनकाउंटर में घायल हुआ बदमाश शातिर लुटेरा बताया जा रहा है जो कि एक महिला से मोबाइल छीन कर फरार होने का प्रयास कर रहा था।

इस संबंध में इंस्पेक्टर लोनी ओपी सिंह ने बताया कि बंथला गांव क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल छीनकर बदमाश के फरार होने की सूचना आई। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। इस बीच पुलिस ने बदमाश को घेर लिया जहां पुलिस टीम को देखते हुए बदमाश ने फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए बदमाश को दबोच ने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस की गोली बदमाश के पांव में लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। निश्चित रूप से बदमाश से पूछताछ में कई मामलों के खुलासे में मदद मिलेगी।