विधानसभा चुनाव में महिलाएं निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका- सोनिया सिंह

Share

मोदीनगर। मोदीनगर समाजवादी महिला सभा की नगर अध्यक्ष सोनिया सिंह ने कमेटी की घोषणा की है। इस मौके पर सपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे जहां आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के लिए रणनीति भी तैयार की गई सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाएं बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे साथ ही मोदीनगर शहर अध्यक्ष सोनिया सिंह और उनकी टीम को बधाई दी।

इस मौके पर महिला का बाकी मोदीनगर शहर अध्यक्ष सोनिया सिंह ने कहा कि उनकी टीम में युवा एवं अनुभवी लोगों को बेहतरीन मिश्रण के साथ मौका दिया गया है उन्हें उम्मीद नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए अपने प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी।

गौरतलब है कि इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ,जिलाध्यक्ष महिला सभा कमलेश चौधरी, नगर अध्यक्ष मनीष बंसल, विधानसभा अध्यक्ष देवरत धामा, सायदा ,गोमती राजपूत,संजू शर्मा और सभी नवमानोनित महिला पदाधिकारी उपस्थित रही।