प्रॉपर्टी के लिए छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Share

बागपत। दोघट थाना क्षेत्र में मां की जमीन के विवाद को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया। विवाद के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। टीकरी कस्बे में मां की जमीन को लेकर छोटे भाई देव कल्याण उर्फ लालू का अपने बड़े भाई नरेश की बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

घर पर मौजूद बड़ा भाई महेश कुमार गोली चलने की आवाज सुनकर ऊपर बने कमरे में पहुंचा तो वहां नरेश जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। जबकि उसका भाई देव कल्याण तमंचे में दूसरी गोली भर रहा था। आरोपी उसे देखकर मौके से भाग गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक नरेश की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने घटना की जानकारी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच हुआ है। दोघट थाना प्रभारी दिनेश चिकारा ने बताया कि देव कल्याण और नरेश के बीच मां की जमीन के हिस्से के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में छोटे भाई देव कल्याण ने बड़े भाई नरेश की हत्या कर दी। महेश कुमार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।