धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से लगातार बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार रात भर विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई, बादल बरसने का दौर शनिवार सुबह तक जारी रहा। हालांकि सात बजे के बाद धूप निकल आई। भारी बारिश के कारण जिला कांगड़ाके मुख्यालय धर्मशाला के पास डाक विभाग अधीक्षक कार्यालय कोतवाली बाजार के पास विभाग के आवासीय भवन पर शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक चीड़ का पेड़ गिर गया। उस समय कालोनी में रहने वाले सभी लोग सो रहे थे, लेकिन पेड़ गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। चीड़ का बहुत बड़ा था। पेड़ गिरने के कारण बिल्डिंग में दरारें आ गई हैं, जबकि यहां रहने वाले लोग अब यहां रुकने से डर रहे हैं।
रात भर हुई बारिश के बाद शनिवार सुबह हल्की धूप खिली है। इसके विपरीत मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के मुताबिक अभी मंगलवार तक जिला कांगड़ा सहित प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शनिवार को दिनभर बारिश रहेगी और धर्मशाला का अधिकतम तामपान 31 डिग्री रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री होगा।
इसके अलावा रविवार को दिन भर बारिश होगी और बादल गरजेंगे। अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहेगा। इसके अलावा सोमवार को 26 डिग्री तापमान के साथ बारिश और मंगलवार को 28 डिग्री तापमान के साथ बारिश होगी। वहीं बुधवार को हल्के बादलों के साथ धूप खिलेगी और न्यूनतम तामपान 20 डिग्री रहेगा।
बुधवार और वीरवार को धूप के बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मुख्य रूप से धर्मशाला व आसपास के किसानों का धान की पनीरी लगाने के लिए मंगलवार तक का अच्छा समय है। इसका कारण यह है कि धान की पनीरी धूप में लगाना अधिकतर लोग पंसद करते हैं, क्योंकि बारिश के पनीरी लगाना थोड़ा मुश्किल होता है।