गंगा में मिली बच्ची क़ो पालेगी योगी सरकार

Share


Ghazipur: बीजेपी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नीति को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बड़ी घोषणा की है। गाजीपुर (Ghazipur) जिले में गंगा नदी (Ganga River) में बहती मिली 21 दिन की मासूम का पूरा खर्च अब योगी सरकार उठाएगी। ये बच्ची एक लकड़ी के बक्से में गंगा में एक नाविक को मिली थी।

मुख्य मंत्री योगी ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार इस नवजात बच्ची “गंगा” का पालन पोषण खुद करेगी और इसका पूरा खर्च भी उठाएगी।  योगी ने मां गंगा की गोद में मिली 21 दिन की मासूम “गंगा” के पालन पोषण की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी है।

सीएम ने कहा कि कि इस बच्ची का चिल्ड्रेन होम में सरकारी खर्चे पर अच्छे से लालन पालन किया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी समेत संबंधित विभाग को भी पूरी सहायता करने का निर्देश दिया गया है।

इतना ही नहीं नवजात को बचाने वाले नाविक को भी तत्काल सरकारी घर समेत सभी सरकारी सहायता देने के लिए सीएम ने अधिकारियों के निर्देश दिए हैं।

कैसे मिली बच्ची?

दरअसल ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के ददरी घाट की है। ददरी घाट पर गंगा किनारे एक नाविक ने नवजात के रोने की आवाज सुनी। उसने इधर-उधर देखा, तो घाट के किनारे एक लकड़ी के बक्से से ये आवाज आ रही थी। इतने में वहां कुछ और लोग भी आ गए।

इसके बाद इन लोगों ने इस बक्से को खोला तो उसमें एक नवजात बच्ची थी। बक्‍से में देवी-देवताओं के फोटो और जन्मकुंडली के साथ ये मासूम बच्ची चुनरी में लिपटी थी। माना जा रहा है कि ये जन्मकुंडली इस बच्ची की है, जिसमें इसका नाम गंगा लिखा है।

जब मामला पुलिस के पास पहुंचा, तो पुलिस ने लावारिश बच्ची को आशा ज्योति केंद्र पहुंचाया। मामले में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है और अब इसकी जांच भी की जा रही है।