गाजियाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान एक बार फिर चर्चा में है। एक बार फिर उन्होंने एक मासूम बच्ची के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पर्यावरण को और मजबूती मिलेगी। इसके अतिरिक्त बच्चों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रवाह होगा।
इस मौके पर महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया कि भाजपा के युवा नेता संदीप पाल की मासूम बच्ची भव्य पाल का जन्मदिन था इस पावन अवसर पर संदीप पाल अपने परिजनों के साथ गुलमोहर पार्क पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के वृक्ष रोपण कर जन्मदिन को अनूठे तरीके से मनाया।
गौरतलब है कि इस तरह के मौके पर अलग अलग तरह के आम,अमरुद,नीम,जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की *विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं । पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें , ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो। इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा। इस उपलक्ष पर गुलमोहर पार्क के अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल, नरेंद्र कौशिक, महासचिव सुनील, एसडी शर्मा, सीमा, रूपा,मंजू त्यागी,सरबजीत सिंह,जगजीत कौर,केशव सक्सेना,राजेंद्र ककोरिया,भूषण लाल,पंकज, मनोज, सुमन,सती,निशा चौहान, केशव सक्सेना,मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे ।