जन्मदिन पर वानरों के साथ केक काटकर दिया वानर भोज

Share

गाजियाबाद। परमार्थ समिति के चेयरमैन व समाजसेवी वीके अग्रवाल के पोत्र अयांश अग्रवाल आज 4 वर्ष पूर्ण करने के बाद बड़े हर्षोल्लास के साथ गंग नहर के निकट अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर वानर भोज कर वहीं पर केक काटकर वानरों को अनेका अनेक व्यंजनों से दावत दी। व्यंजन में मुख्य रूप से केला आम तरबूज भुट्टे फ्रूटी रस बिस्कुट अन्य प्रकार के व्यंजन परोसे गए। वानरों के साथ अयांश अग्रवाल ने केक काटकर बंदरों को वितरित किया।

इस अवसर पर समाजसेवी नरेश गोयल गोयल स्टोर कवि नगर विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता व परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान अयांश अग्रवाल के पिता और माता अंकुर अग्रवाल व शालिनी अग्रवाल वानर भोग में शामिल थे। तत्पश्चात आयांश अग्रवाल के तत्वाधान में दुहाई वृद्ध आश्रम में जाकर लगभग 100 लोगों के बीच केक काटकर वही मनपसंद व्यंजन भेंट किए । सभी ने अपनी प्रसंता जताकर अयांश अग्रवाल को दिल से दुआ दे कि तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार। आज यह अनोखा कार्यक्रम देख कर मन बहुत ही प्रसन्न हुआ। हम यह कार्यक्रम कर यही प्रेरणा देना चाहते हैं कि सभी व्यक्ति अपने जन्मदिन पर शादी की सालगिरह पर वह अन्य कार्यक्रमों ऐसे ही वानरों के बीच किया जाए जिससे बांदर वृद्ध आश्रम में रह रहे लाभान्वित हो सके।