तमिलनाडु. सरकारी अस्पताल में नर्स ने वीगो हटाते समय नवजात बच्ची का अंगूठा काट दिया। तंजावुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी रविकुमार ने मंगलवार को बताया, जब नर्स कैंची से बच्चे के हाथ में लगा वीगो हटा रही थी, उस दौरान बच्चा कांपने लगा। इससे उसके अंगूठे का ऊपरी हिस्सा, बीच से कट गया।
नर्स को छुट्टी पर भेज दिया गया है और जांच के नतीजे के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बच्ची के पिता ने कहा, नर्स के कारण मेरी बच्ची का अंगूठा कट गया। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।