भोपाल। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फिर से प्रारंभ हो गई है। कोरोना संकट की वजह से यह प्रक्रिया रुक गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा कि नौकरियों के साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोनाकाल में रोजगार सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेताओं को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई ताकि काम बंद होने की वजह से परेशानी न आए। इसी तरह श्रमिकों के खातों में राशि डाली गई। किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से राशि दी गई। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएं। इसी सोच के साथ पथ विके्रताओं के व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए बैंकों से सरकार की गारंटी पर 10-10 हजार रुपये का ऋण दिलाया गया है। जैसे ही वे यह राशि चुकाएंगे, उन्हें 20 हजार रुपये की पात्रता मिल जाएगी। इस प्रकार अधिकतम 50 हजार रुपये तक का ऋ ण मिल जाएगा। यह योजना आगे भी जारी रहेगी।